दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दुखद निधन को लगभग दो महीने होने जा रहे हैं। इस समय अभिनेता का परिवार, उनके दोस्त, प्रशंसकों और अनुयायियों को अब भी इस खबर पर यकीन नहीं है कि सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया में नहीं हैं। हाल ही में यह बताया गया है कि अभिनेता ने 2020 में अपने सपनों और योजनाओं को को एक डायरी में संजोय हुए रखा था। पिछले साल अभिनेता ने 50 सपनों की एक लिस्ट का खुलासा किया था, जिसे वह पूरा करना चाहते थे। टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार सुशांत की निजी डायरी से यह पता चलता है कि अभिनेता इस साल हॉलीवुड में डेब्यू करना चाहते थे।
टाइम्स नाउ के अनुसार, अभिनेता 2020 में हॉलीवुड में अपनी शुरुआत करना चाहते थे। इसके अलावा वह एक कंटेंट क्रिएशन टीम भी बनाना चाहते थे और एक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी शुरू करना चाहते थे। अपने सपनों की लिस्ट में उन्होंने पिछले साल उल्लेख किया था, जिनमें परोपकार और व्यक्तिगत लक्ष्य शामिल थे। इसमें सपने देखना, प्लेन उड़ाना, क्रिकेट मैच बाएं हाथ से खेलना, बच्चों को अंतरिक्ष के बारे में जानने में मदद करना, मोर्स कोड सीखना, 1000 पेड़ लगाना, कैलाश में ध्यान लगाना आदि शामिल थे।
लेकिन दुख की बात है कि 14 जून, 2020 को अभिनेता मुंबई में अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है जो वर्तमान में कथित आत्महत्या की जांच कर रहे हैं। दिवंगत अभिनेता के पिता केके सिंह ने पिछले महीने पटना में सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती और पांच अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। अभिनेता के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह राजपूत की मौत और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।





