नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। देश में ेकोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 22 लाख के पार चला गया है। लगातार 12 वें दिन 50,000 और चौथे दिन 60,000 से अधिक लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं अब तक इस जानलेवा वायरस के कारण 44 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि अब तक भारत में कोविड-19 के 2,45,83,558 नमूनों की जांच हुई है, जिसमें से 4,77,023 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटों में की गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश भर से कोरोना के 62,064 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,007 मरीजों की कोविड-19 से मौत हुई है। मंत्रालय के अनुसार, देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,15,075 पहुंच गई है। इसमें से 15,35,744 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 6,34,945 है। आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस से अब तक भारत में 44,386 लोगों की मौत हुई है।




