बीते रविवार को ही रोहित शेट्टी के खतरनाक रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ का फिनाले हुआ है और टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के सिर पर ताज सजा है। फैंस से लेकर टीवी इंडस्ट्री से जुड़े तमाम कलाकारों ने करिश्मा तन्ना के विजेता बनते ही उन्हें बधाई दे डाली है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की है। करिश्मा तन्ना ने करण पटेल और धर्मेश जैसे धुरंधरों को हराकर इस शो का खिताब अपने नाम किया है।
करिश्मा तन्ना के फैंस सातवें आसमान पर है लेकिन कई ट्रोलर्स ने इस दौरान उनकी जीत का मजाक भी उड़ाया है। ट्रोलर्स का कहना है कि ग्लैमर के चक्कर में ही मेकर्स ने उन्हें ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ की ट्रॉफी थमा दी है।

इस मामले में अब करिश्मा तन्ना खुलकर सामने आई है और बॉम्बे टाइम्स को इंटरव्यू देते हुए अपना पक्ष सामने रखा है। करिश्मा तन्ना ने कहा है कि, ‘वो लोग कैसे कह सकते हैं कि मैंने खतरों के खिलाड़ी इस वजह से जीता कि मैं ग्लैमरस हूं। मैं बिग बॉस 8, झलक दिखला जा 9 और नच बलिए 7 का हिस्सा रही हूं। हर एक शो में मैं जीत के करीब तक थी लेकिन ट्रॉफी किसी और को मिल गई। उस समय इन ट्रोलर्स ने कमेंट क्यों नहीं किया था। अगर मैं ग्लैमरस हूं और इस वजह से शो को जीती हूं तो पहले ऐसा क्यों नहीं हुआ था?’

करिश्मा तन्ना ने आगे कहा है कि, ‘मैं बहुत खुश हूं और मेरे शांत व्यवहार के चलते भी मैं इस शो को जीत पाई हूं। पहले मैं काफी बैचेन हो जाया करती थी लेकिन अब मुझे एहसास हुआ हूं कि धैर्य के चलते आपको बहुत कुछ हासिल होता है। पहले हर टास्क को पूरा करने में मैं डर जाती थी। सांप और शेर को सामने देखकर मैं घबराती थी लेकिन धीरे-धीरे मैंने खुद को समझाया कि अगर मैं धैर्य रखूंगी तो ही जीत हासिल होगी। मुझे काफी चोट भी आई लेकिन ये तो शो का हिस्सा है।’