रायपुर। राजस्थान के सियासी माहौल को बिगाडऩे व कांग्रेस की सरकार को गिराने का कुचक्र रचने का आरोप लगाते हुए आज प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की। कांग्रेसय नेताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए राजस्थान में विशेष सत्र बुलाने की मांग रखी। इस दौरान कांग्रेस के 1 दर्जन ज्यादा नेता प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राजस्थान में लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित कांग्रेस के नेता अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार को जिस तरह से गिराने का कुचक्र भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से किया जा रहा है वह लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों की हत्या करने के समान है। कांग्रेस ने राष्ट्रपति से मांग करते हुए पत्र में लिखा है कि हमारी आपसे अपेक्षा है देश के संवैधानिक और प्रजातांत्रिक दांचों को बनाए रखने की मांग करते हुए राजस्थान में विधानसभा का विशेष सत्र तत्काल बुलाया जाए या अलोकतांत्रिक कृत्य पर रोक लगाते हुए प्रकरण में हस्तक्षेप करें। राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने पहुंचे कांग्रेस नेताओं में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधायक धनेन्द्र साहू, विधायक सत्यनाराण शर्मा, रायपुर निगम सभापति प्रमोद दुबे, प्रदेश कांग्रेस महासचिव जितेन्द्र साहू आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।




