रायपुर। कोरोना महामारी के बीच व्यापमं ने इस वर्ष PET, PPT,PPhT, PMCA के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षाएं नहीं लेने का निर्णय लिया है। इन सभी कोर्स के लिए तय शैक्षणिक अर्हता में मिले नबरों के आधार पर सीट मिलेंगे। व्यापमं ने कहा है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली JEE व NIMCET की प्रवेश परीक्षाओं की जगह तय शैक्षणिक अर्हता में मिले नबरों के आधार पर करें। कॉउंसलिंग भी ऑनलाइन की जाए।





