केशकाल। सरिया से लदा ट्रेलर बीती रात हादसे का शिकार हो गया। चालक को आई झपकी के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ जिससे ट्रेलर विशाल पेड़ से जा टकराया। पेड़ व ट्रेलर के बीच फंसने से चालक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 जेसी 9255 लोहे का सरिया लोड कर विशाखापट्टनम से रायपुर की ओर आ रहा था। रात लगभग 12 बजे ट्रेलर चालक को अचानक नींद की झपकी आ जाने से ट्रेलर पर से उसका नियंत्रित खो गया, इस दौरान ट्रेलर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 ग्राम खलेमुरवेंड के समीप स्थित विशालकाय पेड़ से टकरा गया, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर में लोड लोहे का सरिया सामने की ओर खिसक गया, जिसके चलते ट्रेलर के चालक का आधा शरीर पेड़ व ट्रेलर के बीच फंस गया। घटना की जानकारी मिलते ही केशकाल थाना प्रभारी भीमसेन यादव मौके पर पहुंचे। इसके बाद कोंडागांव सहित आसपास से क्रेन और जेसीबी वाहन मालिकों से संपर्क किया गया लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। सुबह होने के बाद कांकेर से क्रेन बुलाया गया, लगभग 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेलर चालक को किसी प्रकार से वाहन से बाहर निकाला गया। घायल ड्राइवर को 108 वाहन से केशकाल हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था, इस बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई।




