नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 13 लाख के पार हो गया है। देशभर में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 49 हजार के करीब मामले सामने आए हैं। रोज की तरह ही अकेले महाराष्ट्र से 10 हजार के करीब मामले मिले हैं। इस बीच मुंबई में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) जंबो टेस्टिंग की शुरुआत कर रही है। इसके तहत पुलिस, हेल्थकेयर वर्कर्स सहित कोरोना से बचाव के लिए काम करने वाले तमाम फ्रंट लाइन वॉरियर्स का टेस्ट किया जाएगा।
इधर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देशभर से 48,916 नए मामले सामने आए हैं और 757 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,36,861 हो गई है। जिनमें से 4,56,071 सक्रिय मामले हैं, 8,49,432 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 31,358 लोगों की मौत हो चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 24 जुलाई तक परीक्षण किए गए कोरोना नमूनों की कुल संख्या 1,58,49,068 है। जिनमें 4,20,898 नमूनों का परीक्षण शुक्रवार को ही किया गया है।

महाराष्ट्र में सर्वाधिक 9615 नए मामले
महाराष्ट्र में आज संक्रमण के 9615 नए मामले सामने आए और 278 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3,57,117 हो गई है। इनमें 1,99,967 लोग ठीक हो चुके हैं और 13132 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 12,87,945 हो गई है। जिनमें से 4,40,135 सक्रिय मामले हैं, 8,17,209 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 30,601 लोगों की मौत हो चुकी है।
