नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार रिकार्ड बनाते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों के आंकड़ों ने तो अब तक के सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पहली बार देश में 32 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 9 लाख 68 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं राहत की बात यह है कि इस बीच देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 63.24 फीसदी हो गई है। अब मरीजों के ठीक होने और मृत्यु का अनुपात 96.09 : 3.91 फीसदी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार सुबह तक कुल 32,695 नए मामले सामने आए हैं और 606 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,68,876 हो गई है। जिनमें से 3,31,146 सक्रिय मामले हैं, 6,12,815 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 24,915 लोगों की मौत हो चुकी है। इधर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक देशभर में 15 जुलाई तक कोरोना के लिए 1,27,39,490 नमूनों का परीक्षण किया गया। जिसमें से 3,26,826 नमूनों का परीक्षण पिछले 24 घंटे में किया गया।
