भिलाई। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार जिस तेजी से बढ़ रही है उसी तेजी से रिकवरी भी हो रही है। प्रदेश में लगातार मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर जा रहे हैं। बेहतर चिकित्सा सुविधा के कारण यह संभव हो पा रहा है। पिछले 24 घंटों के आंकड़ों को देखें तो जितने संक्रमित मरीज मिले हैं उससे अधिक डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में अब रिकवरी रेट 80.4 फीसदी तक पहुंच गई है। वहीं एक्टिव मरीज 19.2 फीसदी हैं। जबकि प्रदेश में मौतों का आंकड़ा महज 0.4 फीसदी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कुल 100 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं 107 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिन्हें अलग अलग कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या 3526 हो गई है। वहीं प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 677 हो गई है। प्रदेश में अब तक 14 लोगों की मौत हुई है। वहीं छत्तीसगढ़ में अब तक 2835 मरीज स्वस्थ होकर घर वापसी कर चुके हैं। नए मरीजों बिलासपुर से 22, रायपुर से 20, जगदलपुर से 12, नारायणपुर से 10, राजनांदगांव से 10, बेमेतरा से 6, दुर्ग से 5, दंतेवाड़ा से 4, कोरबा से 3, सरगुजा व कोरिया से 2- 2 और बालोद, गरियाबंद, सुकमा व कांकेर से 1-1 मामले शामिल हैं।
