नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत में कोरोना के मामले रोज नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। पिछले 24 घंटों में करीब 25 हजार केस सामने आए हैं। पिछले एक सप्ताह से रोज देश भर में 20 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24879 मामले आए, इससे कुल कोरोना केसों की संख्या 767296 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 487 लोगों ने जान गंवाई। अब तक कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 21,129 है। फिलहाल कोरोना वायरस के 269789 केस ऐक्टिव हैं। वहीं 476378 मरीज ठीक हो चुके हैं।
इससे पहले बुधवार को 22,752 नए केस सामने आए जबकि 482 लोगों की मौत हुई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 8 जुलाई तक कोरोना के लिए कुल 1,07,40,832 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 2,67,061 नमूनों का परीक्षण पिछले 24 घंटे में किया गया।
