नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच पिछले 24 घंटों में एक बार फिर 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। लगातार छठा दिन है जब देश में 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 22,752 नए मामले सामने आए हैं और 482 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,42,417 हो गई है। जिनमें से 2,64,944 सक्रिय मामले हैं, 4,56,831 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 20,642 लोगों की मौत हो चुकी है। इधर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में आज तक कोरोना के लिए कुल 10473771 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 2,62,679 नमूनों का परीक्षण पिछले 24 घंटे में किया गया।
महाराष्ट्र में सुधर नहीं रहे हालात, नए मामले 5134
कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र के हालात लगातार बिगड़ते ही जा रहे हैंद्ध यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 5134 नए केस सामने आए हैं, जबकि 224 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 216076 हो गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 9 हजार पार चला गया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक राज्य में 9250 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात यह है कि 1,18,558 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। बीते 24 घंटे में 3296 मरीज ठीक हुए हैं। 89294 मरीजों का इलाज चल रहा है। मुंबई में अब तक 86509 लोग कोरोना संक्रमित हुए। बीते 24 घंटे में 685 नए मामले मिले। मुंबई में अब तक कोरोना से 5002 लोगों की जान गई है। बीते 24 घंटे में 64 लोगों की जान गई है।

दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 1.19 करोड़ से ज्यादा
दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, बुधवार सुबह नौ बजे तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या पांच लाख 46 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 19 लाख 50 हजार से ज्यादा हो गई है। जबकि 68 लाख 95 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है।
