नई दिल्ली (एजेंसी)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बार फिर राहुल गांधी को निशाने पर लिया है। नड्डा ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी रक्षा मामलों पर संसद की स्थायी समिति की एक भी बैठक में शामिल नहीं हुए हैं, लेकिन वह लगातार राष्ट्र का मनोबल गिरा रहे हैं और सशस्त्र बलों की वीरता पर सवाल उठा रहे हैं।
नड्डा का यह बयान उस समय पर आया है, जब कई रिपोर्टों में बताया गया है कि राहुल गांधी ने अभी तक संसद की स्थायी समिति की एक भी बैठक में भाग नहीं लिया है। हालांकि, भाजपा अध्यक्ष के इस बयान के बाद से अभी तक कांग्रेस की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, राहुल गांधी रक्षा पर स्थायी समिति की एक भी बैठक में शामिल नहीं होते हैं। लेकिन दुख की बात है कि वह लगातार अपने बयानों से राष्ट्र का मनोबल गिरा रहे हैं, हमारे सशस्त्र बलों की वीरता पर सवाल उठा रहे हैं और वह सब कुछ कर रहे हैं जो एक जिम्मेदार विपक्षी नेता को नहीं करना चाहिए।
उन्होंने कहा, राहुल गांधी उस गौरवशाली वंश परंपरा की संबंधित हैं जहां रक्षा से जुड़ी समितियां मायने नहीं रखतीं, केवल कमीशन मायने रखता है। कांग्रेस के कई योग्य सदस्य हैं जो संसदीय मामलों को समझते हैं लेकिन एक राजवंश ऐसे नेताओं को कभी बढऩे नहीं देगा। यह वास्तव में बेहद दुखी करने वाला है।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में, राहुल केंद्र सरकार पर भारत-चीन सीमा विवाद और देश में कोरोना की स्थिति को लेकर लगातार हमला बोल रहे हैं। हालांकि, भाजपा ने उनके बयानों को ही उनके विरुद्ध हथियार बना लिया है और इसे सशस्त्र बलों की वीरता पर सवाल उठाने वाला बताया है।
सेना की बहादुरी पर सवाल न उठाएं राहुल, रक्षा मामलों की बैठक तक में नहीं लिया भाग : नड्डा




