भिलाई। भिलाई नगर निगम के महापौर एवं विधायक देवेंद्र यादव ने 14 वें वित्त आयोग अंतर्गत प्रस्ताव की कार्य योजना बनाकर शासन को भेजा था। विधायक एवं महापौर की पहल पर शासन ने सहमति देते हुए 59 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है ,विकास कार्यों के लिए इतनी बड़ी राशि स्वीकृत करवाने के के सफल प्रयाश के लिए भिलाई नगर ख़ुर्शीपार के ब्लॉक अध्यक्ष ड़ी.कामराजू एवं दुर्ग ज़िला NSUI अध्यक्ष आदित्य सिंह ने संयुक्त रूप से महापौर एवं विधायक देवेंद्र यादव का आभार जताया।
दोनों ने संयुक्त रूप से आभार जताते हुए बताया कि इतनी बड़ी राशि स्वीकृत होने से निश्चित ही भिलाई की कायापलट होगी,शहर की साज सज्जा और सुंदरता, स्वच्छता सहित कई मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिलेगा,भविष्य में ख़ुर्शीपार सहित पूरे भिलाई में विकास कार्य होंगे जिसका लाभ आम जनता को मिलेगा,पूरे भिलाई वाशियों की तरफ़ से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व विधायक देवेंद्र यादव का हम दिल से आभार एवं धन्यवाद करते है।
इस अवसर पर सब्बीर खान,अर्जुन शर्मा,गुरमीत सिंह तथा अन्य साथी भी उपस्थित थे।
शहर के विकास के लिए मिले 59 करोड़ रुपए: एनएसयूआई ने जताया आभार




