नई दिल्ली (एजेंसी)। देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार नया रिकार्ड बना रहे हैं। शुक्रवार सुबह तक 21 हजार के करीब नए मामले आने के बाद पिछले 24 घंटों में नए मामले 23 हजार को पार कर गए। इसके साथ की देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े 6 लाख के करीब पहुंच गया है। वहीं देश में जांच का दायरा काफी बढ़ा दिया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में तीन जुलाई तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 95,40,132 है। जिनमें से 2,42,383 नमूनों का परीक्षण पिछले 24 घंटे में किया गया।
कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 22,771 नए मामले सामने आए हैं और 442 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6,48,315 हो गई है, जिनमें से 2,35,433 सक्रिय मामले हैं, 3,94,227 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 18,655 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में देशभर के विभिन्न अस्पतालों से 15 हजार से अधिक मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।

तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार
तमिलनाडु देश का दूसरा ऐसा राज्य बन गया, जहां कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,02,721 हो गई। राजधानी चेन्नई समेत राज्य के पांच जिलों में कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए सख्त लॉकडाउन लागू किया गया है। राज्य में संक्रमितों की बढ़ी हुई संख्या इस बात की ओर भी इशारा करती है कि यहां कोरोना जांच बड़े पैमाने पर हो रही है। शुक्रवार तक, 91 जांच सुविधाओं में 12.7 लाख लोगों की जांच की गई, जो देश में सबसे अधिक है। 19 जून और 30 जून के बीच, जब राज्य ने चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लुर और चेंगालपेट में सख्त लॉकडाउन की घोषणा की, इस दौरान राज्य में 3,27,214 लोगों की जांच की गई थी। 20 जून के बाद, राज्य में जांच की रफ्तार बढ़ाई गई और हर दिन औसतन 30 हजार लोगों की जांच की गई।

विश्व में कोरोना से 1.11 करोड़ लोग संक्रमित
दुनिया में 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस संक्रमितों का रिकॉर्ड एक ही दिन में टूटकर दो लाख से अधिक का हो गया है। वल्र्डोमीटर के मुताबिक विश्व में कोरोना के मामलों की संख्या एक करोड़ 11 लाख से अधिक हो गई है। इनमें से 62 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि पांच लाख 26 हजार से ज्यादा की मौत हुई है। अमेरिका में एक दिन के भीतर 55,000 से ज्यादा मामले दर्ज हुए जो अब तक का रिकॉर्ड है। देश ने नौ दिनों में छठी बार नया दैनिक संक्रमण रिकॉर्ड बनाया है। अमेरिका में ज्यादा आबादी वाले राज्यों ने संक्रमण के बढ़े हुए मामलों की सूचना सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों को दी। इनमें आठ राज्य शामिल हैं जिनमें अलास्का, अर्कांसस, कैलिफोर्निया, फ्लोरिडा, जॉर्जिया, मोंटाना, दक्षिण कैरोलिना और टेनेसी प्रमुख हैं। ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कुल 47,984 हजार नए मामले आए और सबसे ज्यादा 1,277 लोगों की मौत हुई है। ब्राजील के बाद रूस में संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक तेजी से बढ़ रही है।