भिलाई । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्रीनिवास खेडिय़ा ने राज्य सभा सांसद व भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री सरोज पांडेय द्वारा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोविद 19 के दिशा निर्देश का खुलेआम उलंघन करने के खिलाफ आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौप कर न्यायोचित कार्रवाई करने की मांग की है।
श्री खेडिय़ा ने कलेक्टर को दिए ज्ञापन में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा है कि अभी वर्तमान में देश भर में कोविद 19 कोरोना महामारी के रूप में फैला हुआ है।इस महामारी के खिलाफ केन्द्र व राज्य सरकार अलग अलग नियम बना रखी है। अभी देश भर में धारा 144 लागू है। जिसके कारण सार्वजनिक व निजी कार्यक्रमो में रोक लगी हुई है शादी , जन्मदिन, मृत्यु जैसे कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेना पड़ता है। लेकिन वही दूसरी ओर यहां पर स्थानीय राज्य सभा सदस्य व भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री सरोज पांडेय द्वारा अपने सार्वजनिक निजी कार्यक्रमों में इसका खुलेआम उलंघन कर रही है।

उन्होंने बताया कि जिसका ताजा उदाहरण 22 जून को आयोजित उनके जन्मदिन के दिन देखने को मिला। वह दुर्ग स्थित सरकारी आवास में बिना मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन किये बिना जन्मदिन मनाई ।दिन भर पार्टी पदाधिकारियों ,कार्यकर्ताओं व आमजनों से मिलकर बधाई लेती रही।यही नही बिना सेनेटाइज किये उपहार लेते देखा गया है। इस तरह एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी की राष्ट्रीय पदाधिकारी द्वारा शासन प्रशासन के निर्देश का खुला उलंघन की है। जबकि इस महिला जनप्रतिनिधि द्वारा प्रदेश सरकार को समय समय पर ज्ञान ,नशीहते व चुनौती देने वाली स्वयं कानून का उल्लंघन कर रही है। यह भी देखा गया है कि इसके जन्मदिन ही नहीं और भी कई कार्यक्रमों में बिना मास्क, सोशल डिस्टेन्स का खुलेआम उलंघन कर अपनी मनमानी करती नजर आती है।

श्री खेडिय़ा ने ज्ञापन में कहा है कि केन्द्र सरकार में सत्तारूढ़ दल की राष्ट्रीय महामंत्री द्वारा दिनांक 27 व 28 जून को भाजपा की वर्चुअल रैली कार्यक्रम तथा 1 जुलाई को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी मास्क का उपयोग नही की। जबकि छत्तीसगढ़ सरकार मास्क को अनिवार्य किया हुआ है।वही केंद्र सरकार 2 गज की दूरी बनाने की बात कहा जा रहा है।ऐसे में एक जिम्मेदार जन प्रतिनिधि द्वारा कोविद 19 के नियमों का उलंघन करेगी तब आमजन मानस पर इसका गलत प्रभाव पड़ता है।इनकी इस तरह की हठधर्मिता के कारण कोरोना वैश्विक महामारी और फैल सकता है। भाजपा नेता श्रीनिवास खेडिय़ा ने कहा है कि एक जागरूक नागरिक होने के नाते मैं इस विषय पर न्यायोचित कार्रवाई की मांग करता हूं।