भिलाई। जिले के नेवई बस्ती, वार्ड नं. 42, नगर पालिक निगम, रिसाली, वार्ड 60, इस्पात नगर, वार्ड नं. 60 रिसाली, बस्ती शारदा स्कूल के पास, एवं वार्ड नं. 59, रिसाली सेक्टर दक्षिण, नगर पालिक निगम रिसाली, जिला दुर्ग में कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के उपरांत उक्त क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्र में पिछले 14 दिवस में कोई भी नए पॉजिटिव केस नहीं आये है। अत: कंटेनमेंट जोन की अधिसूचना को समाप्त करते हुए चिन्हित क्षेत्र को निम्न निर्देशों के साथ विमुक्त किया जाता है। उक्त कंटेनमेंट क्षेत्र में जिन व्यक्तियों को होम क्वारंटाईन किया गया है उनके क्वारंटाईन अवधि तक यथास्थिति बनी रहेगी। चिन्हांकित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकाने एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान शासन के नियमानुसार संचालित होंगे।
इसी प्रकार जिले के अन्तर्गत कुम्हारी वार्ड नं. 10, तहसील धमधा, जिला दुर्ग में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के परिप्रेक्ष्य में परिशिष्ट-1 में दर्शाये अनुसार क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उक्त चिन्हांकित क्षेत्र के अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन में घर पहूंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी। कन्टेनमेंट जोन अन्तर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। कन्टेनमेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस विभाग के द्वारा पेट्रोलिंग की जावेगी। जिला चिकित्सालय व स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी के साथ ही निर्देशानुसार सेम्पल की जांच की जायेगी।
