रायपुर। राजधानी में आज सीएम हाउस के सामने धमतरी के एक युवक ने आत्मदाह कर लिया। युवक को झुलसता देख सुरक्षाकर्मियों ने आग बुझाया और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल युवक का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि युवक सीएम से मिलने पहुंचा था और मुलाकात न होने से नाराज होकर यह कदम उठाया।
सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक युवक धमतरी के तेलिनसट्टी का रहने वाला है। युवक का नाम हरदेव सिन्हा है। बेरोजगारी से परेशान होकर वह आज सीएम से मिलकल अपनी व्यथा बताना चाहता था। लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उसे अंदर जाने नहीं दिया। बताया जा रहा है कि युवक अपने साथ ज्वलनशील ईंधन लेकर पहुंचा था और जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोका तो गुस्से में उसने खुद को आग लगा ली। फिलहाल हरवेद घायल है और उसका इलाज चल रहा है।