रायपुर। पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसी नेताओं ने रस्सी से ट्रक को खींचकर मूल्य वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया। बूढ़ातालाब धरनास्थल पर जुटे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने बीजेपी की तीखी आलोचना की। इस दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर भी निशाना साधा। कार्यकर्ताओं ने विरोध में रमन सिंह को साइकिल भेंट करने की बात भी कही।
बूढ़ा तालाब के पास एकत्र हुए कांग्रेसियों ने केंद्र की मोदी सरकार के साथ ही छत्तीसगढ़ के पूर्व रमन सिंह सरकार पर भी निशाना साधा। कांग्रेस नेताओं ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र की नीतियों की आलोचना की। वहीं रमन सिंह को लेकर कहा कि खुद राज्य संभाल नहीं पाए और हम पर आरोप लगा रहे हैं। विधायक विकास उपाध्याय ने रस्से से बांधकर ट्रक खींचा। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कई नेताओं ने साइकिल चलाकर विरोध जताया। एकदिवसीय धरना प्रदर्शन में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, मंत्री कवासी लखमा, मंत्री अनिला भेडिय़ा, विधायक सत्यनारायण शुक्ला, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
भिलाई। केंद्र सरकार के द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों में लगातार की जा रही वृद्धि के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण एवं भिलाईनगर के द्वारा संयुक रूप से गांधी प्रतिमा के पास धरना प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर दुर्ग के माध्यम से तहसीलदार उपेंद्र साहू ज्ञापन सौंपा गया। जिला अध्यक्ष तुलसी साहू ने कहा कि पेट्रोल डीजल के हर दिन बढ़ते दामों से आम आदमी की जेब पूरी तरह खाली हो चुकी है और पेट्रोल डीजल की बढ़ती हुई कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही है। मोदी सरकार के गलत नीति के कारण लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है। डीजल के दाम पेट्रोल से अधिक हो गई है। महंगाई की मार जिसके जिम्मेदार है मोदी सरकार। देश मे जिस तरह से पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा दिये गए ये केन्द्र सरकार की नकामी का सबूत है। इस मौके पर पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, महापौर धीरज बाकलीवाल, भिलाई जिला अध्यक्ष तुलसी साहू अरुण सिसोदिया, मदन जैन, राधेश्याम शर्मा, कमल नारायण रूंगटा, हेमंत बंजारे, हेमलता साहू, मोहन गुप्ता, नीता लोधी, राजन खुटेल, इरफान खान, नीलेश चौबे, अजहर जमील, प्रीतम देशमुख, शिवाकांत तिवारी, राजेश गुप्ता, रिवेंद्र यादव, लिखन साहू, नासिर खोखर, सुशील भारजद्वाज, निखिल खिचरिया, दुष्यंत देवांगन, आनंद ताम्रकार, सरला पोतदार, नरसिंह नाथ,एल चैतन्य, राजेन्द्र महिलांग, नरेंद्र पिपरोल, ख़्वाजा अहमद, सुनील चौधरी, सुमित सिंह, शिव वैष्णव, जग्गा राव, जगदीश नाविक संदीप श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।