नई दिल्ली (एजेंसी)। रेलवे के बाद इंटरनेशनल फ्लाइट को लेकर भी सरकार का फैसला सामने आ गया है। सरकार के फैसले के मुताबिक 15 जुलाई तक भारत से और भारत के लिए इंटरनैशनल कमर्शल फ्लाइट सेवा पर रोक लगी रहेगी। हालांकि इस दौरान डमेस्टिक एयर सर्विस जारी रहेगी। यह आदेश केवल कार्गो विमान और ष्ठत्रष्ट्र से अप्रूव्ड स्पेशल विमान पर लागू नहीं होंगे।
बता दें कि कोरोना के कारण पूरे देश में 25 मार्च को लॉकडाउन लागू किया गया था। उससे पहले ही 23 मार्च से इंटरनैशनल फ्लाइट पर रोक लगाई गई। पहले यह एक सप्ताह के लिए 29 मार्च तक था, जिसे बाद में लॉकडाउन के साथ लगातार बढ़ाया जाता रहा। इससे पहले रेलवे ने 25 जून को कहा था कि 12 अगस्त तक ट्रेनों का नियमित संचालन नहीं होगा। इस दौरान केवल स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी। रेलवे के पुराने आदेश के मुताबिक, 30 जून तक ट्रेन संचालन कैंसल करने का फैसला लिया गया था। ऐसे में अगर किसी ने 1 जुलाई से 12 अगस्त तक टिकट बुक किया होगा तो उसे फुल रिफंड मिलेगा।
