नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत में कोराना की रफ्तार काबू में नहीं आ रही है। लगातार बढ़ते संक्रमण के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। संक्रमितों के दोगुने होने की रफ्तार भी बढ़ गइ है। विशेषज्ञों की माने तो भारत में सामुदायिक संक्रमण शुरू हो चुका है लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र व गुजरात के साथ अब तेलंगाना व तमिलनाडू भी शामिल हो गए हैं। तेलंगाना में गुरुवार को कोरोना के 920 नए मामले सामने आए वहीं यहां 5 लोगों की मौत भी हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 17,296 नए मामले सामने आए हैं और 407 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4,90,401 हो गई है, जिनमें से 1,89,463 सक्रिय मामले हैं, 2,85,637 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 15,301 लोगों की मौत हो चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, कोरोना के लिए 25 जून तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 77,76,228 है। जिसमें से पिछले 24 घंटे में परीक्षण किए गए नमूनों की संख्या 2,15,446 है।

हैदराबाद स्थित बेगम बाजार में एक सप्ताह का लॉकडाउन
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद स्थित बेगम बाजार में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 28 जून से एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया जाएगा। हैदराबाद किराना मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष एलएन राठी ने कहा कि हमने अपने दुकानदारों, कर्मचारियों और स्थानीय लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए स्वेच्छा से यह निर्णय लिया। तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 11,364 है, जिनमें 6,446 सक्रिय मामले, 4,688 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी और 230 मौतें शामिल हैं।

अमेरिका में 1.26 लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत
दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। वल्र्डोमीटर के मुताबिक, इस वायरस से मरने वालों की संख्या चार लाख 91 हजार से ज्यादा और संक्रमितों की संख्या 97 लाख 10 हजार से ज्यादा हो गई है। वहीं, 52 लाख 79 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है। दुनियाभर में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या एक लाख 26 हजार से ज्यादा हो गई है और 25 लाख चार हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।