भिलाई। कोरोना काल में परिवार को सुरक्षित रखने भिलाई चैंबर द्वारा सराहनीय निणर्य लिया गया है। छग चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री भिलाई इकाई के समझा शहर के सभी बाजारों से पदाधिकारियों द्वारा अपना मत प्रस्तुत किया। इस आधार पर भिलाई चैंबर द्वारा सभी के मतों को ध्यान में रखकर व्यापारियों के व्यापार व परिवार को ध्यान में रखकर इस निर्णय पर पहुची है कि भिलाई के सभी बाजार प्रतिदिन सुबह से लेकर रात 7.30 बजे तक खुले रहेगी ठीक 8 बजे तक सभी व्यापारी अपनी दुकानें पूर्णत बंद कर देंगे।
इसके लिए छग चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री भिलाई इकाई द्वारा एक नया अभियान चलाया गया था। व्यापार भी -परिवार भी इस अभियान में भिलाई चेंबर के प्रभारीयो द्वारा सभी मार्किट के पदाधिकारियों से इस विषय पर व्यापक चर्चा की गई। सभी पदाधिकारियों से इस विषय पे सुझाव व अपना मत मांगा गया कि इस करोना काल मे अपने अपने व्यवसाय व प्रतिष्ठान किस समय तक खोले जाए।इस अभियान के प्रभारी राकेश मल्होत्रा व नरेश वासवानी ने सभी से सम्पर्क कर अपनी रिपोर्ट भिलाई चैंबर के संयोजक अजय भसीन व प्रदेश उपाध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्रा के समक्ष प्रस्तुत की।

सुपेला क्षेत्र जिसमे आकाशगंगा, दक्षिण गंगोत्री, उत्तर गंगोत्री, अनाज मार्किट, गुरुद्वारा रोड मार्केट व नेहरू रोड मार्किट का सप्ताहिक अवकाश पूर्व की भांति मंगलवार ही रहेगा। सुपेला क्षेत्र से विनोद प्रसाद,विनय सिंह, प्रकाश माखीजा, राहुल चेलानी ने विशेष योगदान दिया। इसी तरह रिसाली मार्केट भी प्रत्येक मंगलवार की बंद रहेगा। रिसाली से श्री अनिल खन्ना व श्री इस अभियान में सक्रिय रहे। भिलाई 3 मार्किट से शमनलाल नाथानी व अनिल जेठानी, हेमंत अरोरा ने जानकारी दी कि भिलाई 3 व चरोदा व नेहरूनगर व स्मृति नगर का मार्किट मंगलवार को बंद रहेगा। सर्कुलर मार्किट व जवाहर मार्केट सोमवार को बंद रहा करेगा। सेक्टर 6 मार्किट व चरोदा हर बुधवार को व नंदिनी रोड रविवार को बंद रहेगा। इन क्षेत्रों में नरेश वासवानी, अजय अग्रवाल, मनोहर कृष्णानी व अक्षय गुप्ता सक्रीय रहे। इस अभियान में अजय भसीन, गार्गी शंकर मिश्रा, राकेश मल्होत्रा, नरेश वासवानी व शंकर सचदेव सक्रिय रहे।
