भिलाई। जिले में आज में 5 नए मरीजों की पहचान हुई है। वहीं प्रदेश भर में आज 54 नए मामले दर्ज किए गए हैं। नए मामलों में बलरामपुर से 9, राजनांदगांव से 9, चांपा से 6, सरगुजा से 6, दुर्ग, महासमुंद, रायगढ़ से 5-5, कांकेर नारायणपुर से 3-3, रायपुर से 2 व बलौदा बाजार से एक मामला सामने आया है। इसके साथ की प्रदेश भर में संक्रमितों की संख्या 2356 तक पहुंच गई है। वहीं सक्रिय मामले 817 है। आज 40 पेसेंट डिस्चार्ज हुए हैं। इस प्रकार अब तक प्रदेश भर में 1527 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं।
कोरोना बुलेटिन: जिले में आज मिले 5 नए मरीज, प्रदेश भर में सामने आए 54 नए मामले
By
@dmin

1586 new cases reported in Chhattisgarh during last 24 hours
@dmin
Advertisement