रायपुर। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या में 49 नए मरीज शामिल हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर 49 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है और 63 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। वहीं आज एक कोरोना मरीज की मौत भी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार आज प्रदेश के सुकमा-3, नारायणपुर-4, जांजगीर-25, रायगढ़-7, बलरामपुर -6, कोरबा-2, रायपुर-1 और बिलासपुर-1 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं आज 63 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।