मुंबई (एजेंसी)। बॉलीवुड एक्टर सितारे सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड क्यों किया ये गुत्थी अभी बनी हुई है। कोई इसे डिप्रेशन से जोड़ रहा है तो कोई बॉलीवुड में नेपोटिज्म का एक कारण बता रहा है। वहीं उनकी मौत को लेकर मुबंई पुलिस लगातार एक्टर के करीबी लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने अभी तक करीब 9 लोगों के बयान दर्ज कर लिया है। पुलिस सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच अलग-अलग एंगल से कर रही है, ताकि सच सभी के सामने आ सके। हालांकि इसी बीच पुलिस ने बॉलीवुड की सबसे बड़ी प्रोडक्शन कंपनी में से एक यश राज फिल्म्स से सुशांत सिंह राजपूत के साथ कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी मांगी है।
जानकारी के लिए बता दें कि कुछ रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत को इंडस्ट्री के बड़े-बड़े निर्माताओं ने बैन कर दिया था, जिसकी वजह से सुशांत डिप्रेशन में रहने लगे थे और यही डिप्रेशन उनकी निधन का कारण बनीं। मीडिया रिपोर्ट के आधार पर और कुछ पूछताछ में हुए खुलासों को देखते हुए मुबंई पुलिस ने पांच बड़े प्रोडक्शन हाउसेज से पूछताछ करने की रणनीति बनाई। इसी के मद्देनजर पुलिस ने यश राज फिल्म्स को एक पत्र लिखा कर कंपनी से सुशांत सिंह राजपूत के साथ साइन हुए कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी मांग की है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन्वेस्टिगेशन टीम जानना चाहती है कि सुशांत सिंह राजपूत के यश राज फिल्म्स के साथ क्या कॉन्ट्रैक्ट थे और सुशांत ने कितनी फिल्में उनके साथ की। सुशांत सिंह ने यश राज फिल्म्स प्रोडक्शन के साथ दो फिल्में की थी। अधिकारी ने बताया कि श्रुति मोदी ने राजपूत के साथ जुलाई 2019 और इस साल फरवरी के बीच काम किया। उनकी अंतिम फिल्म, छीछोरे में काम की देखरेख की, जो पिछले साल रिलीज़ हुई थी। श्रुति मोदी ने ब्रांद्रा पुलिस स्टेशन में बताया कि राजपूत एक कंपनी रजिस्टर करवाने वाले थे। इस कंपनी का नाम नेशन इंडिया फोर वल्र्ड रखा गया था, जिसके तहत राहत कार्य और वातारवरण और सामाज से जुड़े अन्य कार्य करने वाले थे।
आपको बता दें कि हाल ही में मुबंई पुलिस ने सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का बयान दर्ज किया। अपने बयान में रिया ने भी यश राज फिल्म्स का जिक्र करते हुए कहा था कि सुशांत उनसे यश राज फिल्म्स से कॉन्ट्रैक्ट तोडऩे की बात कह रहे थे क्योंकि वह खुद भी ऐसा कर चुके थे। हालांकि सुशांत ने इस बारें में रिया को कुछ नहीं बताया था।