जम्मू (एजेंसी)। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। संघर्षविराम का उल्लंघन कर आतंकियों को घुसपैठ कराने की कोशिशें कर रहा है। इसी क्रम में पाकिस्तानी सेना ने उत्तरी कश्मीर में हंदवाड़ा के नौगाम सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया। जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के तीन सैनिक मारे गए हैं।
उधर, पुंछ जिले में कई माह से नियंत्रण रेखा पर कीरनी सेक्टर में लगातार पाकिस्तानी सेना की तरफ से की जा रही गोलाबारी से जहां लोगों के घरों को नुकसान पहुंच रहा है। नियंत्रण रेखा से सटे डोकरी में पाकिस्तानी गोलाबारी के बाद में जगह-जगह बिखरे पड़े गोले ग्रामीणों के लिए खतरा बने हुए हैं। लोग इनके कभी भी फट जाने की आशंका से दहशत में हैं।