भिलाई। जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई अध्यक्ष तुलसी साहू के नेतृत्व में मंगलवार को चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान चीनी झंडे को जलाकर लद्दाख के गलवान वैली में भारत के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।
विरोध प्रदर्शन करने वालो में प्रदेश महामंत्री अरुण सिसोदिया, नीता लोधी, नीलेश चौबे, जानकी साहू, रज्जन अकील खान, केशव चौबे, प्रभाकर जनबन्धु, राजेश गुप्ता, संजीत चक्रवर्ती, निरंजन बिसाई, शादाब खान, अमित जैन, नरसिंह नाथ, चंद्रशेखर गंवई, सुजीत साव, परविंदर सिंह, जयंत देशमुख, राजीव यादव, एम एल गौर, अज्जू अहमद चौहान, लादूराम सिन्हा, चुरामन साहू, सुमित सिंह, फारुख खान, ललित पाल, शिखा साहु, निर्मल सिंह, राजेन्द्र महिलांग, ख्वाजा भाई, नरेंद्र दास, फहीम खान, निजामुद्दीन, सौरव पांडेय, दिनेश साहू, उमर खान, सोयब मोहम्मद खान आदि उपस्थित थे।