नई दिल्ली (एजेंसी)। देश की राजधानी दिल्ली सहित गुजरात से लेकर जम्मू-कश्मीर की धरती लगातार डोल रही है.कहीं ये बड़े खतरे का तो इशारा नहीं है। जम्मू-कश्मीर में मंगलवार सुबह मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई। भूंकप के बाद लोग यहां दहशत में हैं। केन्द्र शासित क्षेत्र में तीन दिन में ये तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि इससे फिलहाल किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप सुबह सात बजे आया और इसका केन्द्र तजिकिस्तान था। श्रीनगर, किश्तवाड़ और डोडा जिलों सहित कश्मीर घाटी के अधिकतर हिस्सों में तेज झटके महसूस किए गए। इसके अलावा जम्मू में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोग घरों से खुले स्थान की ओर भागे।
भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान के दुसांबे से 341 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व
जम्मू-कश्मीर में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान के दुसांबे से 341 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व की ओर बताया जा रहा है। भूकंप के कारण किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर अभीतक नहीं आयी है।

गुजरात : भूकंप के बाद के 14 झटकों से हिला कच्छ
गुजरात के कच्छ जिले में सोमवार को भूकंप बाद के 14 झटके महसूस किये गये हैं। इससे एक दिन पहले इलाके में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। रविवार रात को भूकंप आया था, जिसका केंद्र कच्छ के भचाउ से 10 किलोमीटर उत्तर उत्तर पूर्व में स्थित था। गांधीनगर स्थित भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आइएसआर) के एक वैज्ञानिक ने बताया कि भूकंप के बाद के 14 झटके इलाके में महसूस किये गये हैं। इसमें सोमवार दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर आया 4.6 तीव्रता का जलजला भी शामिल है। इसका केंद्र भचाउ में 15 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में था। आइएसआर के अन्य अधिकारी ने बताया कि 4.6 तीव्रता के भूकंप के अलावा सोमवार सुबह 10 बजकर 02 मिनट पर 3.7 तीव्रता का भूकंप बाद का झटका महसूस किया गया था। इसका केंद्र भी भचाउ से छह किमी उत्तर-उत्तर पूर्व में स्थित था। गुजरात के भुज की बात करें तो यहां पिछले दो दिनों में तीन बार धरती डोली है।

दिल्ली-एनसीआर में हाल में आये भूकंपों से घबराने की जरूरत नहीं
इधर , नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के निदेशक बी के बंसल ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में हाल ही में आये भूकंप के चलते घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन तैयारियां और एहतियाती कदम उठाना जरूरी है। गृह मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, बंसल ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) द्वारा आयोजित एक बैठक में कहा कि दिल्ली के भूकंप के इतिहास को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में मामूली भूकंप के झटके असामान्य नहीं हैं। गौर हो कि देश की राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ समय से लगातार भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं।