रायपुर। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है लेकिन अन्य प्रभावित राज्यों की अपेक्षा यहां हालात काफी नियंत्रण में दिख रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी पिछले 24 घंटों के आंकड़ों को देखें तो कुल 48 नए मरीजों की पुष्टि हुई हैं। वहीं खास बात यह रही कि सोमवार को 116 मरीज पूरी तरह ठीक होने के बाद अपने अपने घर लौट गए। यानि कुल संक्रमितों से अधिक ठीक होने वालों की संख्या रही।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर 48 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है और 116 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जबकि एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। नए मरीजों में कोरबा जिले से 16, बिलासपुर से 7, रायपुर से 7, मुंगेली से 4, दुर्ग से 4, बलौदाबाजार से 3, बलरामपुर से 2, कोण्डागांव से 2, जशपुर से 2 और कोरिया से 1 नए मरीज की पुष्टि हुई है। प्रदेश में अब तक 1719 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की सख्या 879 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 831 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। अब तक तक प्रदेश में 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
