भाटापारा। नगर में शनिवार को पंचायत सचिव को धमकाने का आडियो वायरल हुआ। वायरल आडियों में कहा जा रहा है स्थानीय विधायक शिवतरन शर्मा ने पंचायत सचिव को धमकी दी है। इस मामले में विधायक शिवरतन शर्मा ने स्वयं ही सच्चाई उजागर की है।
ऑडियो मे भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा के द्वारा जिले से सबसे बड़े पंचायत तरेंगा के सचिव अमर मनहरे को कसकर फटकार लगा रहे थे। चुंकि यह पूरा मामला विधायक से जुड़ा था इसलिए जिसे भी यह आडियो मिला उसने वायरल किया। इस आडियो की सच्चाई जानने जब भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा से संपर्क किया तो उन्होने आडियो में उनकी आवाज होना बताया लेकिन इसे अधूरा ही वायरल करना बताया। विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि जिसने भी यअ आडियो वायरल किया है उसने अधूरा वायरल किया है। यदि दम है तो पूरा आडियो वायरल करें तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

कमिशन मांगा तो हमने लगाई फटकार
विधायक शिवरतन शर्मा ने आडियो के संदर्भ में बताया कि तरेंगा ग्राम पंचायत की महिला सरपंच कांति दशरथ साहू ने शिकायत की थी कि चौदवें वित्त को लेकर पंचायत सचिव अमर मनहरे 10 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहा है। शिकायत पर पर मैने मोबाइल के माध्यम से सचिव को खुब फटकार लगाई है। विधायक ने कहा कि कमीशन मांगने वालों की पूजा नही करूंगा फटकार ही लगाउंगा। विधायक ने कहा कि विपक्षियों द्वारा उनकी छवि धुमिल करने का प्रयास किया गया है जिसे पंचायत सचिव को धमकी देने की बात कर प्रचारित किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि मोबाइल से मैने 3 से 4 मिनट बात की थी लेकिन पूरी बातचीत का आडियो वायरल नहीं किया गया। पूरा आडियो वायरल होता तो सच्चाई खुद ब खुद सामने आ जाती।
