नईदिल्ली (एजेंसी)। कोरोना संक्रमण ने भारत सहित तमाम विकसित देशों में अपना असर छोड़ा है। भयानक महामारी के रूप में कोरोना ने पूरी दुनिया में वर्चस्व फैलाया है। इस महामारी से अब भी दुनिया भर के तमाम देश लड़ रहे हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई लडऩे में कुछ देशों ने शुरुआती दौर में ही नियंत्रण करने की योजना बनाई, तो कुछ वायरस के खतरे को समझने में देरी कर गए। कुछ देशों को कम जनसंख्या होने का फायदा मिला तो कुछ अपनी सूझबूझ से कोरोना वायरस पर काबू कर पाए। दुनिया में कम से कम नौ ऐसे देश हैं जिन्होंने कोविड-19 पर पूरा नियंत्रण पा लिया है। इनमें न्यूजीलैंड, तंजानिया, फिजी, मॉन्टेनीग्रो, वेटिकन सिटी, सेशेल्स, सेंट किट्स एंड नेविस, तिमोर लेस्ते और पापुआ न्यू गिनी शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर देशों में जनसंख्या कम है, इसलिए वायरस को फैलने से रोकने में आसानी रही।
रिपोर्ट के मुताबिक न्यूजीलैंड आठ जून को कोविड-19 मुक्त देश घोषित हुआ। यहां सीमा को छोड़कर सारे प्रतिबंध हटा लिए गए। यहां कोरोना के मामले 1150 से अधिक रहे जिसमें से 20 लोगों की मौत हुई। तंजानिया भी आठ जून को कोविड-19 मुक्त देश घोषित किया गया। यहां 500 से ज्यादा मामले और 20 से ज्यादा मौतें हुई। फिजी को जून के पहले हफ्ते में कोरोना मुक्त देश घोषित किया। सभी 18 मरीज ठीक हुए, एक की भी मौत नहीं हुई। वेटिकन सिटी छह जून को कोरोना मुक्त हुआ। मॉन्टेनीग्रो 25 मई को कोरोना मुक्त घोषित किया। यहां कोरोना के मामले 320 और नौ लोगों की मौत हुई। सेशेल्स18 मई तक सभी कोरोना मरीज ठीक हुए। सेंट किट्स एंड नेविस 18 मई को खुद कोविड-19 मुक्त देश घोषित किया। तिमोर लेस्ते 15 मई को कोरोना मुक्त देश घोषित किया। पापुआ न्यू गिनी तीन मई को कोविड-19 मुक्त देश घोषित किया।
