नईदिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना के बढ़ते मामले अब केन्द्र व राज्य सरकारों के लिए टेंशन बनते जा रहे हैं। लगातार भारत टॉप प्रभावित देेशों की सूची में ऊपर की ओर बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 7 हजार से ज्यादा नए केस सामने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,46,549 पहुंच गई है। इस तरह भारत ने स्पेन (2,41,310) को भी पीछे छोड़ दिया और अब वह कोरोना वायरस महामारी से सबसे बुरी तरह से प्रभावित दुनिया का पांचवां देश बन गया है। अब अमेरिका (19,06,060), ब्राजील (6,14,941), रूस (4,58,102) और ब्रिटेन (2,86,294) ही इस मामले में भारत से आगे हैं।
दुनियाभर में अब भी कोरोना वायरस के केसों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। बीते तीन दिनों से भारत में कोरोना के रोज 9 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि हमारा रिकवरी रेट काफी बढिय़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 9,971 नए मामले सामने आए हैं और 287 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,46,628 हो गई है, जिनमें से 1,20,406 सक्रिय मामले हैं, 1,19,293 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 6,929 लोगों की मौत हो चुकी है।