भिलाई। वंदे मातरम अपार्टमेंट के सामने मुख्य सड़क का आज भूमिपूजन किया गया। भिलाई नगर विधायक व महापौर देवेन्द्र यादव के मुख्य आतिथ्य में इस महती कार्य का भूमिपूजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीके समूह के चेयरमेन विजय गुप्ता ने की। कार्यक्रम के दौरान वंदेमातरम समूह से श्रीनिवास खेडिया, श्रीकांत खेडिया, स्थानीय पार्षद सरोज साहू, एल्डरमेन शमशेर बहादुर विशेष रूप से मौजूद रहे।
वंदेमातरम समूह के श्रीनिवास खेडिया ने बताया कि लंबे समय से अपार्टमेंट के सामने सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी। आज महापौर देवेन्द्र यादव ने इस कार्य का भूमिपजन किया। अब इस स्थल पर सुविधाजनक सड़क का निर्माण हो जाएग जिससे लोगों को आवाजाही में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। कार्यक्रम के दौरान वायके सिंह, बीडी सिंह, अशोक जैन, मदन सेन, महेन्द्र साहू, एसके जैन, राजेश अग्रवाल, रमेश दादर, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, संजय शर्मा, सुनील दुबे, अरविंद शर्मा निगम के अधिकारी व वंदेमातरम अपार्टमेंट के रहवासी उपस्थित रहे।
महापौर ने किया पौधरोपण
भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव ने वंदेमातरम अपार्टमेंट के गार्डन में पौधरोपण किया। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहां उपस्थित सभी विशिष्ठ व्यक्तियों ने पौधरोपण का पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान महापौर देवेन्द्र यादव सभी लोगों से पर्यावरण संरक्षण की अपील की। पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में अपार्टमेंट के रहवासी व अन्य लोग उपस्थित रहे।