भिलाई। छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स भिलाई इकाई कोरोना संक्रमण के दौरान समाज सेवा के साथ साथ व्यपारियों को जागरूक करने में अग्रणी रहा है। इसी कड़ी में आज भिलाई चैम्बर का एक प्रतिनिधि मंडल जिले के पुलिस कप्तान अजय यादव से मिला। इस मौके पर एसपी अजय यादव के साथ साइबर क्राइम व ऑनलाइन ठगी को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। वहीं व्यापारियों से हो रहे साइबर क्राइम को रोकने सार्थक प्रयास किए जाने की मांग की गई। इस दौरान अजय भसीन, उद्योग चैंबर अध्यक्ष जेपी गुप्ता, गार्गी शंकर मिश्रा, करमजीत बेदी, राजेश माखीजा, अजय खत्री, शंकर सचदेव, मनोज बक्तानि, पंकज सेठी, राकेश मल्होत्रा उपस्थित थे।
चर्चा के दौरान युवा चैम्बर अध्यक्ष अजय भसीन ने एसपी अजय यादव को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ समय से व्यापारियों के साथ साइबर क्राइम की अनेक घटनाएं हो चुकी है और अभी भी व्यापारी वर्ग इस क्राइम का शिकार होता चला जा रहा है। सायबर क्राइम करने वाले अपराधी किसी का अकाउंट हेक करके उसका दुरूपयोग कर खाते से रकम निकाल कर यह अपराध कर रहे है। अजय बसीन ने बताया कि ओएलएक्स पर सामान बेचने वालों के साथ भी यह शातिर ठगी करने से नहीं चूक रहे हैं। यही नहीं साइबर अपराधी अब छोटे दुकानदारों को भी शिकार बना रहे है। कंप्यूटर, टीवी, फ्रिज आदि होम डिलीवरी आर्डर करते हैं व पेटियम या अन्य ऑनलाइन कैश ट्रांसफर की बात करके दुकानदार के ही अकाउंट से रकम निकाल लेते है। अब तो बयूटी पार्लर व छोटे दुकानों को भी अपना शिकार बना रहे है। अन्य नए नए तरीकों से यह क्राइम हो रहा है।
छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स की भिलाई इकाई द्वारा एसपी अजय यादव से निवेदन किया गया कि व्यापारी वर्ग अभी भी ऑनलाइन प्रक्रिया मे उतना परिपूर्ण नही हो पाया है कि इन नए अपराध को समझ सके। इस तरह के साइबर क्राइम पर व्यापारी वर्ग को कैसे बचाया जाए इसके लिए पुलिस विभाग को सार्थक प्रयास करना चाहिए। चैम्बर प्रतिनिधियों की बातों को ध्यान से सुनने के बाद एसपी अजय यादव ने आश्वासन दिया कि इस तरह के साइबर क्राइम पर व्यापारियों को जागृत करने के लिण् छोटी छोटी कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इसे रोकने पुलिस विभाग अपना कार्य कर रहा है। एसपी ने कहा कि सभी व्यापारी सतर्कता से व्यापार व ट्रांजेक्शन करे।