भिलाई। कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बैकुंटधाम क्षेत्र को निगम द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। पॉजिटिव व्यक्ति के आसपास के 100 मीटर की परिधि को पूरी तरह सील कर दिया गया है। ऐरिया सील किए आज चार दिन बीतने के बाद छावनी सीएसपी विश्वास चंद्राकर थाना प्रभारी विनय सिंह के साथ बैकुंटधाम क्षेत्र की सरप्राइज चेकिंग की। इस दौरान उन्होंने आसपास की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और नियम तोडऩे वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बता दें कि 29 मई को बैंकंटधाम क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था। इसके बाद प्रभावित क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया। इस दौरान क्षेत्र में छावनी पुलिस का बल 24 घंटे यहां अपनी सेवा दे रहा है। वहीं नगर निगम की तीन टीमें भी बारी बारी से निगरानी कर रही है। आज सीएसपी छावनी विश्वास चंद्राकर यह देखने पहुंचे कि विशेष रूप से प्रतिबंधित क्षेत्र में नियम विरुद्ध कोई कार्य तों नहीं हो रहा। आसपास के लोग कंटेनमेंट जोन की शर्तों का पालन कर रहे हैं या नहीं। इसके अलावा अनावश्यक घूमने वालों पर किस प्रकार की कार्रवाई हो रही है यह भी जानकारी ली।
सरप्राइज चेकिंग के दौरान सीएसपी विश्वास चंद्राकर कंटेनमेंट जोन के बूथ पर भी पहुंचे जहां निगम व पुलिस कर्मी तैनात थे। सीएसपी चंद्राकर ने यहां तैनात कर्मियों से आसपास के क्षेत्रों की पूरी जानकारी ली। इस दौरान निगम कर्मियों ने बताया कि आसपास लगातार निगरानी की जा रही है। पॉजिटिव मरीज के मकान के आसपास पूरी तरह सील किया गया है। लोगों पर नजर रखी जा रही है और जागरूक भी किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान सीएसपी चंद्राकर ने आसपास के लोगों का फीडबैक भी लिया।