रायपुर। प्रदेश में पहली बार किसी महिला आईपीएस अफसर को गृह सचिव बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर आईपीएस नेहा चंपावत को गृह विभाग का विशेष सचिव बनाया है। आईपीएस जीपी सिंह को एसीबी और ईओडब्ल्यू से हटाकर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है। शेख आरिफ हुसैन पुलिस अधीक्षक रायपुर को उप पुलिस महानिरीक्षक ईओ डब्ल्यू एवं एसीबी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं आईपीएस प्रदीप गुप्ता को पुलिस मुख्यालय के पुलिस महानिरीक्षक के पद से हटाकर उन्हें लोक अभियोजन के संचालक पद पर पदस्थ करते हुए राज्य न्यायालिक विज्ञान प्रयोगशाला छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने आज चार आईपीएस अफसरों के प्रभार बदले हैं। इनमें आईपीएस नेहा चंपावत को गृह सचिव बनाया जाना अहम है। प्रदेश में यह पहला अवसर है जब किसी महिला आईपीएस को गृह विभाग का विशेष सचिव बनाया गया। वर्तमान में आईपीएस अरूणदेव गौतम गृह सचिव का जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इसके अलावा आईपीएस गुरजिंदर पाल सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, ईओडब्ल्यू एवं एसीबी तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक लोक अभियोजन एवं राज्य न्यायिक प्रयोगशाला की सेवाएं तत्काल प्रभाव से गृह विभाग को वापस करते हुए उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है। रायपुर एसपी शेख आरिफ हुसैन ईओडब्ल्यू एवं एसीबी का काम भी संभालेंगे।
