नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल को आज एक साल पूरा हो गया है। सरकार के एक साल पूरे होने पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कांफ्रेंस में सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में यह साल उपलब्धियों भरा रहा, साथ ही हमने कई चुनौतियों का भी सामना किया। पीएम ने आगे से नेतृत्व किया जिससे कोरोना वायरस से लडऩे में मदद मिली। हमने देखा है कि यह सरकार जवाबदेही वाली रही है और इसमें फैसला लेने की क्षमता है।
जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष में बहुत डिसाइसिव फैसले लिए गए हैं। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए को निरस्त किया गया। यह प्रधानमंत्री की इच्छाशक्ति का नतीजा था और इसके सूत्रधार बने हमारे गृह मंत्री अमित शाह जी। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 100 से ज्यादा देशों को मदद करते हुए उन्हें दवाइयां भी पहुंचाई हैं। इस लड़ाई में प्रधानमंत्री जी के एक-एक आह्वान को देश ने सुना और उसका समर्थन किया। इसके लिए मैं देश की जनता का धन्यवाद देता हूं।
ट्विटर पर वीडियो ‘बड़े फैसले, कम हुए फासलेÓ
केंद्र में मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर भाजपा ने ‘बड़े फैसले, कम हुए फासलेÓ थीम पर आधारित एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया। नौ मिनट 55 सेकंड अवधि वाले इस वीडियो में सरकार के कामकाज और फैसलों को दिखाया गया है।
छह साल में ऐतिहासिक गलतियों को सुधारा: शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने छह साल के कार्यकाल में कई ऐतिहासिक गलतियों को सुधारा और आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी, जो विकास की राह पर है। शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं मोदी 2.0 के एक वर्ष सफल होने पर देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई देता हूं। यह ऐतिहासिक उपलब्धियों से परिपूर्ण रहा है।