रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब कोरोना भयावह रूप लेता जा रहा है। पिछले चार दिनों के आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग के होश उड़ा दिए हैं। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से 41 पॉजिटिव केस आए। अकेले मुंगेली जिले से 30 मरीजों के आने से हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि राहत की बात यह है कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों में अधिकतर प्रवासी मजदूर हैं जिन्हें प्रशासन द्वारा क्वारंटीन किया गया था। इन सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे इनकी एक एक कर रिपोर्ट आ रही है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को छत्तीसगढ़ में मुंगेली से 30, कांकेर से 03, धमतरी से 02, रायपुर, बिलासपुर, बलरामपुर, कोरिया, रायगढ़ व राजनांदगांव से 1-1 मरीज मिले हैं। वहीं आज एम्स रायपुर से 4 व अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज से 1 मरीज डिस्चार्ज हुआ है। इस प्रकार अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 293 हो गई है वहीं 72 मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद एक्टिव मरीज 221 रह गए हैं।