रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब कोरोना संक्रमण अपना असर दिखा रहा है। प्रवासी मजदूरों की वापसी ने छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़ा दिया है और यह रुकने का नाम नहीं ले रहा। इसी कड़ी में आज प्रदेश में 31 और नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अब प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 216 हो गई है। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है।
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिला मुंगेली से 26, धमतरी से 2, राजनांदगांव ,बलरामपुर व बिलासपुर से 1-1,मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 216 है। वहीं अब तक प्रदेश में 67 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

पिछले तीन दिनों में बढ़े 100 से ज्यादा मरीज
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों को देखा जाए तो पिछले तीन दिनों में 100 से ज्यादा पॉजिटिव केस आए हैं। रविवार को 35 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी। इससे पहले शनिवार को 44 नए मरीज की पुष्टि हुई। प्रदेश में जो भी पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं उनमें अधिकतर प्रवासी मजदूर हैं जो हाल ही में अलग अलग राज्यों से लौटे हैं।
