कोलकाता (एजेंसी)। चक्रवाती तूफान अम्फान के कारण बंगाल का तटीय क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अब तूफान तो नहीं है लेकिन तूफान की तबाही का मंजर चारों ओर दिख रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बंगाल में इस तृफान से करीब डेढ़ करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। तूफान की तबाही के कारण अभी तक जनजीवन सामान्य नहीं हो पाया है। पिछले तीन अधिक समय से यहां बिजली गुल है जो लोगों के लिए सर्वाधिक परेशानी का सबब है। इस बीच तूफान से मरने वालों की तादाद बढ़ कर 87 हो गई है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि तूफान से राज्य की 60 फीसदी आबादी प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा, कि तूफान की वजह से लगभग डेढ़ करोड़ लोग सीधे प्रभावित हुए हैं और 10 लाख मकान नष्ट हो गए हैं। यह संकट का समय है। इस बीच ममता बेनर्जी ने केन्द्र सरकार से 26 मई तक श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को प्रदेश में प्रवेश नहीं कराने पत्र लिखा था।
