0 थाना प्रभारी प्रशिक्षु IPS के कार्यकाल में घटनाओं की कमी पर सराहना की
रायपुर । पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने बालोद जिले के गुंडरदेही थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 13 लाख रुपये के आगंतुक कक्ष और बाउंड्रीवाल का शिलानियास किया।
श्री अवस्थी ने गुंडरदेही थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस श्री वाय अक्षय कुमार के पिछले चार माह के कार्यकाल की समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा में पाया की प्रशिक्षु आईपीएस द्वारा विभिन्न अपराधिक प्रकरणों की जांच बेहतर तरीके से की है और साथ ही साथ अपराधिक घटनाओं में अंकुश लगा है।
डीजीपी ने सराहनीय कार्य के लिए प्रशिक्षु आईपीएस की प्रशंसा की और कहा की भविष्य में भी इसी तरह कार्य करते रहें।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज श्री विवेकानंद सिन्हा उपस्थित रहे।
डीजीपी अवस्थी ने किया गुंडरदेही थाने का आकस्मिक निरीक्षण
