दिल्ली। वैश्विक बीमारी कोरोना संकट से निपटने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर अभियान के तहत 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया है। श्री मोदी ने राष्ट्र के नाम सम्बोधन में कहा कि 20 लाख करोड़ रुपये का यह पैकेज ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ को नई गति देगा। इसका ब्योरा अगले कुछ दिनों में जारी किया जाएगा। कोरोनावायरस ने भारत को आत्मनिर्भर बनने और दुनिया में आगे बढ़ने अवसर कराया है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि 18 मई से लॉकडाउन का चौथा चरण भी लागू किया जाएगा पर यह पहले के तीन चरणों से काफी अलग होगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी की इस घोषणा से सभी वर्ग के लोगो मे बड़ी उम्मीद जागी है। ऐसे संकेत मिल रहे है आने वाले दिनों में कारोबार बढ़ाने के लिए बड़े सुधार होंगे।




