रायपुर। वैश्विक बीमारी कोरोना संक्रमण से लड़ने भिलाई स्टील प्लांट ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक करोड़ रुपए जमा किया है।
कोरोना संक्रमण से निपटने मुक्त हाथों से सहयोग करने वालों की लंबी फेहरिस्त में BSP भी शामिल हो गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई स्टील प्लांट के इस सहयोग पर ट्वीट करते हुए आभार जताया है। श्री बघेल ने कहा कि संकट की इस घड़ी में बीएसपी का यह सहयोग बेहद अहमियत रखता है। देश और प्रदेश को इस तरह की बड़ी आर्थिक सहायता की आवश्यकता है। जिससे कोरोना की जंग लड़ने में मदद मिलेगी।