दुर्ग। ज्ञात हो की देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सभी देशवासियो से 5 अप्रैल को रात्रि 9 बजे दीपक,मोमबत्ती,मोबाईल टॉर्च जलाने की अपील की थी,जिससे कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन पर देश ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व में हमारी एकता तथा उर्जा का संदेश जाये,इसे लेकर आज भिलाई मोदी आर्मी संगठन ने जिला अध्यक्ष अनिल सोनकर के नेतृत्व में 1501 दीपक प्रज्वलित कर एकता और मानवता का संदेश दिया,जिसमें मुख्य रुप से संगठन के सदस्यों ने “ऊं”,”त्रिशूल”,”चंद्रमा”,”एक बङा दिपक” तथा कोरोना को भारत से विदा लेने हेतु गो कोरोना गो आदी दिपक के माध्यम से बनाया गया,साथ ही रावणभांठा स्थित हनुमान जी मंदिर को दिये से सजाया गया,प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने कहा आज संपूर्ण विश्व सिर्फ विशाल जनसंख्या वाले हमारे भारत की ओर देख रहा है की हम कोरोना संक्रमण की जंग कैसे जितते हैं,इससे पूर्व भी हमने विश्व के समक्ष उदाहरण स्वरुप कई बीमारियों से जंग जीती है,विश्व पटल पर निश्चित ही हम हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन और सतर्कता से कोरोना जैसी महामारी को भी हरायेंगे,इस दिपक प्रज्वलित के दौरान चिंटू वर्मा,इमरान खान,रवि गणवीर,धनंजय सिंह,राज मगराज,मोनु बंजारे आदी उपस्थित थे!