नई दिल्ली. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार के दावे उस वक्त खोखले साबित होते हैं, जब सच में किसी की मदद करने की बारी आती है. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर तिग्मांशु धुलिया ने ट्रेन में सफर कर रही अपनी भतीजी के लिए मदद मांगी. उन्होंने हेल्पलाइन नंबर्स मिलाए पर कॉल नहीं लगी. बाद में उन्होंने ट्वीट कर लोगों से मदद की गुहार लगाई.
![](https://shreekanchanpath.com/wp-content/uploads/2024/06/ezgif.com-animated-gif-maker.gif)
दरअसल, तिग्मांशु धूलिया की भतीजी 26 जनवरी को उद्यान एक्सप्रेस से बेंगलुरु जा रही थी. इस बीच नशे में धुत चार लड़कों ने उनके साथ छेड़छाड़ की. इस घटना को लेकर तिग्मांशु ने ट्वीट कर लोगों से मदद मांगी थी. उन्होंने लिखा, ‘मेरी भतीजी Udyan Express से बेंगलुरु जा रही है, वह B3 बर्थ में है. नशे में धुत चार लड़कों ने उसके साथ छेड़छाड़ की है. हेल्पलाइन नंबर्स से कोई जवाब नहीं मिल रहा है. वो डरी हुई है. क्या कोई मदद कर सकता है?’. उन्होंने यह ट्वीट हेल्पलाइन नंबर्स से बात नहीं बनने के बाद की थी.
हालांकि एक घंटे बाद तिग्मांशु ने दोबारा ट्वीट कर मदद करने वालों को धन्यवाद दिया. उन्होंने इस ट्वीट में पुलिस को धन्यवाद दिया, साथ ही मदद के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर्स को लताड़ भी लगाई. उन्होंने लिखा, ‘जवाब देने के लिए धन्यवाद. हेल्पलाइन नंबर्स किसी काम के नहीं थे, लेकिन जुगाड़ किया और पुलिस वहां मदद के लिए आई. मेरी भतीजी अब सुरक्षित है. आप सभी का फिर से धन्यवाद.’
‘मैं पुलिस को और संबंधित डिपार्टमेंट को इस मामले में जल्दी एक्शन लेने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. लेकिन मैं फिर भी कहूंगा कि हेल्पलाइन नंबर्स किसी काम के नहीं थे.’
रेलवे के हेल्पलाइन नंबर्स से मदद नहीं मिलने पर भारतीय रेलवे ने भी ट्वीट कर नंबर्स मांगे. रेलवे के ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट किया गया- ‘सर, अगर आप उन हेल्पलाइन नंबर्स की जानकारी शेयर करेंगे तो हम आभारी होंगे.’
बता दें कि साहेब, बीवी और गैंगस्टर से चर्चा में आए तिग्मांशु धूलिया ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. उन्होंने चरस, शागिर्द, पान सिंह तोमर, साहेब बीवी ओर गैंगस्टर रिटर्न्स जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. वे गैंग्स ऑफ वासेपुर के दोनों पार्ट्स में एक्टिंग भी कर चुके हैं.