बकायेदार उपभोक्ताओं के लाइन विच्छेदन
बकाया राजस्व वसुली एवं विद्युत आपूर्ति पर ली विस्तृत जानकारी
राजनांदगांव। डोंगरगांव नगर स्थित शहर एवं ग्रामीण विद्युत कार्यालयों में अधीक्षण अभियंता राजनांदगांव सर्किल तरूण कुमार ठाकुर द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने डोंगरगांव संभाग के कार्यपालन अभियंता बीरबल उइके की उपस्थिति में डोंगरगांव टाउन एवं ग्रामीण क्षेत्र में बकायेदार उपभोक्ताओं के लाइन विच्छेदन की कार्यवाही, एग्रीगेट ट्रांसमिशन एंड कॉमर्शियल लॉस (एटीएण्डसी लॉस) एवं बकाया राजस्व राशि वसुली अभियान के प्रगति पर विस्तारपूर्वक जानकारी लेकर निर्धारित समय-सीमा में इन कार्यो में सुधार लाने एवं पूर्ण करने के निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता ने विद्युत परिसर में संचालित कार्यालयों का मुवायना करते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति, विभागीय रिकार्डो की जानकारी व सौपें गए कार्यो की प्रगति पर शाखावार निरीक्षण करते हुए सभी दस्तावेजों को अपडेट रखने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने डोंगरगांव क्षेत्र में निर्बाध विद्युत व्यवस्था के दृष्टिगत विद्यमान 33/11 केव्ही लाईनों एवं वितरण उपकरणों में आने वाली खराबी को तत्काल दुरूस्त करने तथा उपभोक्ताओं के विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु यथाशीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश प्रसारित किये है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को बकायेदार उपभोक्ताओं के लाइन विच्छेदन की कार्यवाही, ए.टी.एण्ड सी. लॉस को कम करने एवं बकाया राजस्व राशि वसूली पर प्रभावी कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य को हासिल करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर उपस्थित सहायक अभियता आरपी ठाकुर ने बताया कि सभी वितरण केन्द्रों के अधीन आने वाले उपकेन्द्रों, 33/11 केव्ही लाईनों एवं उपकरणों के रख-रखाव व आवश्यक सुधार कार्य पूर्ण करा लिये गयें हैं। उच्चदाब एवं निम्नदाब लाईनों के उपकरणों में आने वाली खराबी को तत्काल दुरूस्त करने के लिए मेंटेंनेस टीम को अलर्ट पर रखा गया है। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक उपकरण आरक्षित रखकर हालात के हिसाब से संबंधित क्षेत्र में तत्काल पहुँचकर विद्युत व्यवस्था सुचारू बनाने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं से विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए निकटतम विद्युत कार्यालय एवं वितरण केन्द्रों के दूरभाष नंबर पर शिकायत दर्ज कराने की अपील की गई है।