निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने एवं बकाया राजस्व वसूली पर दिया जोर
राजनांदगांव। पंडरिया संभाग के कार्यपालन अभियंता एचके चंद्रवंशी ने सहायक एवं कनिष्ठ अभियंताओं की बैठक लेकर बकाया राशि वसुली, उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबरों के अपडेशन की स्थिति, डिस्ट्रीब्यूशन एवं एटीएण्डसी लॉस, स्टॉप डिफेक्टिव मीटर एवं रिप्लेसमेंट, एसेसमेन्ट केस, विलंब एवं बिलिंग चक्र, फोटो स्पॉट बीलिंग, नेगेटिंव बिलिंग, सबस्टेशन मेन्टेनेस, शून्य खपत वाले उपभोक्ताओं एवं नियमित बिल नहीं जारी होने वाले उपभोक्ताओं को चिन्हाकित कर चेकिंग व बिलिंग करने, बकायेदार उपभोक्ताओं के लाइन विच्छेदन, कन्ज्यूमर टैगिंग, फोटो स्पॉट बिलिंग एवं विभागीय कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने पंडरिया संभाग के अंतर्गत आने वाले सभी वितरण केन्द्रों से संबंधित ग्रामों में प्रदाय किये जा रहे विद्युत व्यवस्था की जानकारी लेकर विद्यमान 33/11 केव्ही लाइनों एवं उपकरणों के समुचित रखरखाव, 25 केव्हीए, 63 केव्हीए., 100 केव्हीए एवं 200 केव्हीए वितरण ट्रांसफार्मरों में क्षमता के अनुसार अच्छी म्ॉलिटी के डीओ फ्यूज और किटकेट लगाने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को कड़े शब्दों में कहा कि बकाया राजस्व वसुली, लाइस लॉस को कम करने एवं विभागीय कार्यो में कोताही ना बरती जाए। उपभोक्ता सेवा के दृष्टिटगत सुचारू विद्युत व्यवस्था बनाये रखने में लापरवाही बरतनें वाले विद्युत अधिकारी एवं कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस क्षेत्र में सतत् विद्युत व्यवस्था बनायें रखने एवं उपभोक्ताओं के विद्युत संबंधी समस्याओं के निदान हेतु त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित हो। एचके चंद्रवंशी ने कहा कि विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135, 136, 137 एवं 138 के तहत पंजीबद्ध मामलों में विशेष न्यायालय के मापदंडानुसार प्रकरणों की तैयारी एवं सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन नियमानुसार हो। बिजली चोरी के समस्त प्रकरणों पर जुर्माने की राशि को यथासंभव वसूली के लिए हरसंभव प्रयास होने चाहिए।
इस अवसर पर सहायक अभियंता मनीष कुमार साहू, सुश्री भागवती धु्रव, सीएस जगनायक एवं सभी कनिष्ठ अभियंता उपस्थित हुए।