भिलाई . सुपेला भिलाई निवासी रविकांत वर्मा(33वर्ष) ने नवदृष्टि फाउंडेशन के माध्यम से देहदान की घोषणा की. नगर निगम नेहरू नगर रिटायर्ड टाइम कीपर के पुत्र ए. सी. मेकेनिक रवि ने कहा बचपन से ही उनके मन में आर्मी में जाने व देश सेवा करने का जज़्बा रहा पर परिस्थतियों की वजह से वह देश के लिए कुछ नहीं कर पाए अब समाचार पत्रों से पढ़ कर उन्हें देहदान करने का निर्णय लिया ताकि मरने के बाद उनका शरीर देश व मेडिकल के छात्रों के काम आ सके इसके साथ ही कुलवंत भाटिया के आग्रह पर रवि ने हर तीन माह में रक्तदान करने का निर्णय भी लिया,रवि के देहदान की घोषणा पर नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया ने कहा मीडिया के माध्यम से अब मध्यम वर्ग के लोग भी नेत्रदान व देहदान का निर्णय ले रहे हैं यह हमारे अभियान के लिए शुभ संकेत ही, इस अवसर पर राज आढ़तिया ने जानकारी दी देहदान की वसीयत आस्था फाउंडेशन के मध्यम से एम्स रायपुर भेजी जाएगी अभी मेडिकल के छात्रों को रिसर्च हेतु इसकी आवयश्कता है,रवि वर्मा ने अफने देहदान की वसीयत कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,अचल भाटिया व अमनदीप भाटिया को सौंपी,
नव दृष्टि फाउंडेशन केअनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,चेतन जैन,हरमन दुलई,प्रभु दयाल उजाला,मुकेश आढ़तिया,प्रवीण तिवारी,गोपी रंजन दास,धर्मेंद्र शाह ,प्रमोद बाघ,पियूष मालवीय,मुकेश राठी,संतोष राजपुरोहित,रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,चन्दन मिश्रा,यतीन्द्र चावड़ा,नामदेव जसवानी,किरण भंडारी,नत्थू अग्रवाल,खुर्शीद अहमद ,आकाश मसीह ,सुजीत तांम्रकार,अनुराग तैलंग,वीरेंद्र पाली,अभय माहेश्वरी ,मनदीप सिंह भाटिया ,अनिल जायसवाल,मुकेश यादव,हरविंदर सिंह,प्रफुल्ल जोशी, संजीव श्रीवास्तव,विवेक साहू ,रणदीप सिंह,शैलेश कारिया,हरपाल सिंह,मनीष जोशी,प्रसाद राव,दीपक बंसल ने रविकांत वर्मा के निर्णय की सराहना की .
![](https://shreekanchanpath.com/wp-content/uploads/2024/06/ezgif.com-animated-gif-maker.gif)