बिलासपुर. बिल्हा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत मुढीपार में आवास तथा शौचालय घोटाले कि जाँच का आदेश हुआ है उक्त जाँच 16 तारिक को होगी आरोप है कि आवास घोटाले में 3 दर्जन से अधिक आवासों के आवंटन तथा राशी आहारण पर दस्तावेज सहित सिकायत कि गई है इसी तरह शौचालय निर्माण में भी व्यापक अनियमितता का संदेह है मुढीपार सरपंच ने उपसरपंच तथा सचिव के साथ मिलकर इन दोनों राष्ट्रीय कार्यकर्मो में व्यापक अनियमितता कि इसके अलावा राशन दुकान में भी 73 क्विंटल चावल कि गड़बड़ी सिद्ध पाई गई थी किन्तु दो जाँच में मात्रा अलग अलग होने के कारण तकनिकी आधार पर वृहद् जाँच के नाम पर सरपंच ने तत्कालीन सीईओ का जेब भरा और फाइल को लम्बित करा लिया राशन घोटाले कि यह फाइल जनपद कार्यालय एसडीएम कार्यालय और खाद्य शाखा बिलासपुर के बीच बरमुदा ट्रायंगल में खो गई उपसरपंच घोटाले कि राशी से चुनाव लड़ रहा है तथा धनबल से चुनाव में जीत दर्ज कराना चाहता है दूसरी ओर अधिकारी बंद कमरे कि जाँच पर जोर देते है जबकि फिल्ड का सत्यापन फिल्ड ही हो सकता है…?