बिलासपुर । नई पहल ने उस्लापुर क्षेत्र में अटल आवास के लोगों को कंबल, पुराने उपयोगी कपड़े व जूते-मोजे का वितरण किया। संस्था के संयोजक सतराम जेठमलानी ने कहा कि अपने पास अधिक है तो किसी का सहयोग करने में कोई बुराई नहीं है। सद्भावना पूर्ण कार्यक्रम में एक नई पहल के संयोजक सतराम जेठमलानी, अनीता अग्रवाल, वैभव तंबोली, बी प्रमिला, मनीष पाटनवार, रुपेश शुक्ला, विशाल तंबोली, रुपेन्द्र थवाईत, प्रमिला कैवत्र्य, मनीषा चौहान, सुनीता देवानी, आनंदी तिवारी तथा शिखा अग्रवाल का सहयोग रहा।नई पहल संस्था के सदस्यों द्वारा सहयोग राशि से नए गर्म कपड़े में कंबल का वितरण किया गया। वहीं पुराने पहनने लायक गर्म कपड़े एकत्रित करके लोगों के उपयोग के लिए धोकर प्रेस कर दिया गया। वहीं नए मोजे व जूते का भी वितरण किया गया।
Advertisement