बिलासपुर । अधारशिला विद्या मंदिर की मेजबानी में आयोजित 65 वीं राष्ट्रीय शाला बेसबॉल अंडर-17 क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हुआ। देश के विभिन्न स्कूलों से आए खिलाडिय़ों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विजयी खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पी नरेन्द्र कुमार चीफ एडमिनिस्ट्रएशन एंड पीआर एसईसीएल बिलासपुर, अजय श्रीवास्तव चेयरमैन आधारशिला विद्या मंदिर, मिलंद चाहंदे डिप्टी मैनेजर, एसआर कर्ष, ऋषि अवस्थी, मिताली घोष, शुमदा जोगलेकर, जीआर मधुलिका, रामपुरी गोस्वामी व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, सीबीएसई डब्ल्यूएसओ व अधारशिला विद्या मंदिर के तत्वावधान में आयोजित 6५वीं राष्ट्रीय स्कूल बेसबॉल अंडर-17 क्रीडा प्रतियोगिता का समापन बीआर यादव स्टेडियम बहतराई में किया गया। प्रतियोगिता में आंध्र प्रदेश, सीबीएसई डब्ल्यूएसओ, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, अंतरराष्ट्रीय बोर्ड स्कूल संगठन, जम्मू एंड कश्मीर, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, विद्याभारती व मणिपुर की टीम ने भाग लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि पीआर नरेंद्र कुमार ने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में शामिल होने देश के कोने कोने से खिलाड़ी पहुंचते हैं। प्रतियोगिता में केवल खेल ही नहीं होता बल्कि संस्कृति का भी आपस में आदान प्रदान होता है। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी को बधाई दी। समापन समारोह में पीटीआई को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। राज्यों के टीमों के महाप्रबंधकों को स्मृति चिंह देकर बधाई दी। छत्तीसगढ़ बालिका अंडर-17 को गोल्ड मेडल व बालक वर्ग में सीबीएसई डब्लूएसओ को गोल्ड मेडल दिया गया। प्रतियोगिता में द्वितीय मध्यप्रदेश व तृतीय पुरस्कार चंडीगढ़ की टीम को दिया गया ।